उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र की कलाई पर महिलाओं ने बांधी राखियां, सामाजिक सौहार्द का दिया संदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास और अपने विधानसभा क्षेत्र डोइवाला में रक्षाबंधन मनाया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने उनके कलाई पर राखी बांधी. मुस्लिम महिलाओं ने भी रक्षा सूत्र को मुख्यमंत्री के कलाई पर बांधकर सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया. वहीं, सीएम ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.

raksha bandhan

By

Published : Aug 14, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 6:09 PM IST

देहरादून/डोइवालाः भाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. कई जगहों पर एक दिन पहले ही रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की कलाई पर सैकड़ों बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने भी सीएम के कलाई पर राखी बांधकर धार्मिक रूप से सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया. वहीं, सीएम ने महिलाओं को रक्षाबंधन की बधाई भी दी.

सीएम त्रिवेंद्र की कलाई पर महिलाओं ने बांधी राखियां.

रक्षाबंधन के त्योहार का उत्साह एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री आवास पर दिखाई दिया. सैकड़ों महिलाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उनकी कलाई को राखियों से भर दिया. रक्षाबंधन को मनाने पहुंची बहने ना तो धार्मिक बंधनों में बंधी हुई दिखी और ना ही राजनीतिक बंधनों का इस त्योहार पर कोई असर दिखाई दिया.

सीएम त्रिवेंद्र की कलाई पर राखी बांधती मुस्लिम बहन.

यहां हिंदू महिलाएं सीएम त्रिवेंद्र को टीका और राखी बांधकर उन्हें इस त्योहार की बधाई दे रही थी तो वहीं, मुस्लिम महिलाओं ने भी रक्षा सूत्र को मुख्यमंत्री के कलाई पर बांधकर सामाजिक सौहार्द का भी संदेश दिया.

सीएम त्रिवेंद्र का स्वागत करती साध्वी प्रज्ञा.

ये भी पढे़ंःआजादी के परवानों की रणनीति भूमि रही थी तीर्थनगरी, भेष बदलकर आश्रमों में रहते थे 'आजाद'

इस दौरान महिलाए, मुख्यमंत्री को एक-एक कर बधाई देते हुए उनकी कलाई पर राखियां बांध रही थी. वहीं, सीएम भी सहज भाव से बहनों को राखी की बधाई देते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछ रहे थे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार त्योहार बेहद खास है. एक ओर देश आजादी को जश्म मनाएगा, दूसरी ओर रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राखी बांधती महिलाएं.

डोइवालाः उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने विधानसभा में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में की शिरकत की. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने उनके कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर देश-दुनिया में नाम रोशन कर रही है. सरकार भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है.

सीएम को राखी बांधती बहनें.

वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान और पालिका के 5 सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया. उधर, नगर पालिका ने गरीब और असहाय छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग भी वितरित किए.

Last Updated : Aug 14, 2019, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details