उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला में धूमधाम से मनाया गया सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन, दीर्घायु के लिए हुआ यज्ञ - Uttarakhand Chief Minister Birthday

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए डोईवाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जन्मदिन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जन्मदिन

By

Published : Dec 20, 2020, 1:23 PM IST

डोईवाला:प्रदेश के मुखियात्रिवेंद्र सिंह रावत का 61वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सीएम की विधानसभा डोईवाला के बालाबाला मंडल में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और सांसद नरेश बंसल ने भी शिरकत की. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते उन्हें वर्चुअली संबोधित किया.

मनाया गया सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन.

मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया. भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचकर आनंद लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद सभी जगह उनकी दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, दो दिनों में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

दरअसल, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आना था. लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते वह कार्यक्रम में नहीं आ सकें. हालांकि, उनकी जगह उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और सांसद नरेश बंसल कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details