उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विभिन्न योजनाओं के लिए CM ने जारी किया बजट, महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए 3.50 करोड़ की स्वीकृति

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए बजट जारी किया. जिसमें सीएम ने डोईवाला की प्रतीतनगर पेयजल योजना के लिये ₹25.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने धोरण पेयजल योजना के सुदृढीकरण के लिये ₹145.91 लाख तथा देहरादून की कृष्णानगर पेयजल योजना हेतु ₹109.47 लाख की भी स्वीकृति प्रदान की है.

cm-trivendra-singh-rawat-approved-budget-for-various-schemes
विभिन्न योजनाओं के लिए CM ने जारी किया बजट

By

Published : Oct 5, 2020, 9:39 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज विभिन्न योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया. इसमें पेयजल योजनाओं समेत प्रोत्साहन योजना और स्मार्ट सिटी के लिए बजट को स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत ₹3 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है. इस धनराशि से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग के स्तर पर महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादन स्वीकृत किये जाने में सुविधा होगी.

वहीं, प्रदेश के अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ₹ 91 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने डोईवाला की प्रतीतनगर पेयजल योजना के लिये ₹25.65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने की सहमति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने धोरण पेयजल योजना के सुदृढीकरण के लिये ₹145.91 लाख तथा देहरादून की कृष्णानगर पेयजल योजना हेतु ₹109.47 लाख की भी स्वीकृति प्रदान की है.

पढ़ें-आज होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, बगावती लोगों की होगी वापसीः बंशीधर भगत

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश की नदियों एवं झीलों के पुनर्जीवीकरण कार्य योजना के तहत जनपद पिथौरागढ़ के सोनगांव स्थित रणज्योति ताल के पुनर्जीवीकरण हेतु ₹75.50 लाख की धनराशि स्वीकृत की है. पिथौरागढ़ के ही कनालीछीना में टीटरी नहर के पुनरोद्धार हेतु ₹150 लाख की धनराशि मंजूर की है.

पढ़ें-पौड़ी: गुलदार ने किशोर को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिये विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत ₹3 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की है. इस धनराशि से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम विभाग के स्तर पर महिला उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत उत्पादन स्वीकृत किये जाने में सुविधा होगी.

पढ़ें-लोक गायक आनंद बल्लभ भट्ट की मदद के लिए आगे आए व्यापारी और समाजसेवी, जुटाई धनराशि

मुख्यमंत्री ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के संचालन के लिए राज्यांश के रूप में ₹3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इससे स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति मिल सकेगी. मुख्यमंत्री द्वारा कोट भ्रामरी में सांस्कृतिक मंच के विकास हेतु भी ₹25 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details