मुख्यमंत्री ने पेयजल योजनाओं को दी 'संजीवनी', स्वीकृत किए 238 करोड़ - विश्व बैंक पोषित गुमानीवाला पेयजल योजना
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं को 'संजीवनी' देते हुए ₹238 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इन योजनाओं से जिले में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
By
Published : Aug 21, 2020, 8:12 AM IST
देहरादून: जनपद देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिये लगभग 238 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है. क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल समस्या के समाधान के लिए मांग उठाई जाती रही है. इन योजनाओं की स्वीकृति से इन क्षेत्रों से पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की विभिन्न पेयजल योजनाओं को लेकर एक बड़े बजट को स्वीकृति दे दी है. जिले में इस बजट के जरिए अब विभिन्न योजनाओं को पूरा किया जा सकेगा. दरअसल, देहरादून में ही आम लोगों की तरफ से पेयजल समस्या के समाधान के लिए लगातार मांग की जा रही थी. जिसके बाद अब 238 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है.
मुख्यमंत्री ने इन पेयजल योजनाओं के लिए दी स्वीकृति
पेयजल योजना
निर्माण (₹ करोड़)
रखरखाव (₹ करोड़)
देहरादून की विश्व बैंक पोषित गुमानीवाला पेयजल योजना
उधर, शासन द्वारा जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों और जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना सचिव राजस्व सुशील कुमार ने जारी कर दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन गांवों के निवासियों की वर्षो पुरानी मांग पर गत माह ही इन गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की थी.
इन गांवों को घोषित किया राजस्व गांव
मालीदेवल
विरयाणी पैंदार्स
असैना
लम्बोगड़ी गोजियाड़ा
सिरांई
सिरांई राजगांव
डोबरा
टिहरी विकास नगर
टिहरी बन्द्राकोटी
अधिसूचित राजस्व ग्रामों में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक में सम्मिलित भूमि का विवरण
राजस्व गांव
सम्मिलित भूमि
माली देवल
निर्मल ब्लाक ए व ए (ई) की 90.19 एकड़ भूमि
विरयाणी पैंदार्स
निर्मल ब्लाक ए की 64.69 एकड़ भूमि
असैना
श्यामपुर ब्लाक ए 62.07 एकड़ भूमि
लम्बोगडी गोजियाड़ा
निर्मल ब्लॉक सी व श्यामपुर ब्लॉक सी की 107.40 एकड़ भूमि
सिरांई
कृषि निर्मल ब्लाक बी, आवासीय निर्मल ब्लाक बी-पार्ट-2 की 85.11 एकड़ भूमि
सिरांई राजगांव
कृषि निर्मल ब्लाक बी, आवासीय निर्मल ब्लाक बी-पार्ट-1 की 69.61 एकड़ भूमि