उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने लोगों से की अपील, कहा- कोरोना संक्रमण से बचाव सामाजिक जिम्मेदारी - त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें, यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है.

corona virus
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Mar 21, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 5:54 PM IST

देहरादून: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व में हाहाकर मचा रखा है. ऐसे में भारत भी इससे वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए आगामी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने-अपने की अपील की है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्वीट में कोरोना वायरस से बचाव को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें, यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है. सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगारों में कोरोना वायरस का खौफ, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए घटी आवेदकों की संख्या

सीएम ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सभी नागरिकों से पुनः अपील करता हूं कि अगर आप किसी भी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं तो अपने को तुरंत अलग कर लें, परिवार के सभी सदस्यों से अलग रहें और ज़रूरी दूरी बनाए रखें. लक्षण पाए जाने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल करें.

ट्वीट में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा है कि उत्तराखंड से बाहर रहने वाले जो भी नागरिक अपने गांव या शहर वापिस आ रहे हैं उनसे आग्रह है कि अपने घर जाकर अपने को परिवार के सभी लोगों से 14 दिन तक अलग रखें. सामाजिक दूरी बनाए रखें और संक्रमण के किसी भी लक्षण के पाए जाने पर ज़िला अस्पताल में सम्पर्क करें.

Last Updated : Mar 21, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details