देहरादून: चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरे विश्व में हाहाकर मचा रखा है. ऐसे में भारत भी इससे वायरस के संक्रमण से अछूता नहीं है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए आगामी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने-अपने की अपील की है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्वीट में कोरोना वायरस से बचाव को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट में कहा है कि 'कोरोना संक्रमण से बचने की सामाजिक ज़िम्मेदारी को सभी नागरिक समझें और सरकार का पूर्ण सहयोग करें, यह समय घबराने और भागने का नहीं है, बल्कि पूरी सावधानी बरतने का है. सरकार सभी ज़रूरी क़दम उठा रही है और सभी तैयारी कर रही है- घर पर रहें और कोरोना को हराने में सहयोग करें.