देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेसीओ रैंक से ऊपर के सैन्य अधिकारियों का भी गृहकर माफ करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पूर्व सैनिक संगठनों में उत्साह का माहौल है. इतना ही नहीं घोषणा के बाद भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सम्मान कार्यक्रम भी रखा. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया.
सेवारत और सेवानिवृत्त जेसीओ रैंक से ऊपर के सैन्य अधिकारियों का गृहकर माफ किए जाने की घोषणा पर भूतपूर्व सैनिक संगठन, देहरादून ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया. रविवार को गढ़ी कैंट देहरादून स्थित डीएसओआई में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र का संगठन ने आभार जताते हुए सम्मानित किया. इस दौरान संगठन ने सीएम त्रिवेंद्र को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन और सुझाव पत्र भी सौंपा.