उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सैन्य अधिकारियों का हाउस टैक्स माफ, भूतपूर्व सैनिकों ने CM त्रिवेंद्र का जताया आभार - सैन्य अधिकारियों का गृहकर करने की घोषणा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेवारत और सेवानिवृत्त जेसीओ रैंक से ऊपर के सैन्य अधिकारियों का गृहकर माफ करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का यह सौभाग्य है कि पूर्व सैनिकों के रूप में हमारे पास प्रशिक्षित और अनुशासित जनशक्ति उपलब्ध है.

dehradun news
भूतपूर्व सैनिक

By

Published : Oct 11, 2020, 10:23 PM IST

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेसीओ रैंक से ऊपर के सैन्य अधिकारियों का भी गृहकर माफ करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद पूर्व सैनिक संगठनों में उत्साह का माहौल है. इतना ही नहीं घोषणा के बाद भूतपूर्व सैनिक संगठन ने सम्मान कार्यक्रम भी रखा. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सम्मानित किया.

सेवारत और सेवानिवृत्त जेसीओ रैंक से ऊपर के सैन्य अधिकारियों का गृहकर माफ किए जाने की घोषणा पर भूतपूर्व सैनिक संगठन, देहरादून ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया. रविवार को गढ़ी कैंट देहरादून स्थित डीएसओआई में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र का संगठन ने आभार जताते हुए सम्मानित किया. इस दौरान संगठन ने सीएम त्रिवेंद्र को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन और सुझाव पत्र भी सौंपा.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून जिले की विधानसभा के विधायकों का 'बहीखाता', जानें किसने किये सबसे ज्यादा काम, कौन रहा पीछे

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल प्रदेश है. प्रदेश का हर परिवार सैनिकों और पूर्व सैनिकों से किसी न किसी प्रकार से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का यह सौभाग्य है कि पूर्व सैनिकों के रूप में हमारे पास प्रशिक्षित और अनुशासित जनशक्ति उपलब्ध है, जिनका उपयोग प्रदेश के विकास के लिए किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details