उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल और CM त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी है.

मकर संक्राति
baby rani maurya wishes makar sankranti festival

By

Published : Jan 15, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:59 PM IST

देहरादूनः पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी मकर संक्रांति का पर्व की धूम रही. राज्यापाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गढ़वाली भाषा में मकरैंणी, खिचड़ी संग्राद, उत्तरायणी, घुघुतिया और मरोज त्योहार की बधाई दी है.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. यह धार्मिक,आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना की जागृति का पर्व है.यह पर्व सूर्य और नदियों तथा जल स्रोतों की उपासना के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी देता है.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं में घुघुतिया त्योहार का है विशेष महत्व, पहले कौवे को खिलाया फिर खुद खाया जाता है घूंघत

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गढ़वाली भाषा में ट्वीट कर राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है. 'उत्तराखंड का लोकपर्व मकरैणी/खिचड़ी संग्रांद/उत्तरैणी/घुघुत्या त्यार की आप सबु तैं भौत भौत शुभकामना. हमरी लोक संस्कृति, सभ्यता अर् इतिहास कि पछ्याण कु यु पर्व आप सबु का जीवन म राजी खुशी लाऊ सूर्य भगवान सि इनि प्रार्थना च'

उन्होंने जनजातिय क्षेत्र जौनसार भाबर में मनाया जाने वाला मरोज त्योहार की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है...'मरोज त्योहार की तुमुक बहुत बधाई. उत्तराखंड मुझ एजो तियार मकरैंणी, खिचड़ी संग्राद, उत्तरायणी, घुघुतिया त्यार के रूप मुझ मनाओ. गड़वाडो बो गिन्दी मेडा, कुमाऊं बो उत्तरायणी मेडा बेगी हों बांका. जौनसार, बावर के बिला माघ का मीना भी बड़े जोर- शोर मुझ लेआ मनाई।'

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details