उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, हड़तालियों के दबाव में नहीं आएगी सरकार

साल 2020 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य कर्मचारियों को दो टूक बात कही है. सीएम ने कहा है कि सभी का हल बातचीत से निकलेगा हड़ताल से नहीं.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 4:46 PM IST

cm trivendra singh
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादूनःउत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के लिए नए साल पर मुख्यमंत्री ने दो टूक संदेश दिया है. दरअसल साल के पहले महीने में ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को हड़ताल से बचने का सुझाव दिया है. बता दें कि सूबे में ज्यादा हड़ताल के चलते सरकारी काम बाधित होता है. इतना ही नहीं देश के सबसे ज्यादा हड़ताली प्रदेशों में से एक उत्तराखंड भी है.

पढ़ेंः उत्तराखंड: बोर्ड टॉपर छात्राएं 24 जनवरी को होंगी सम्मानित, मिलेगा स्मार्टफोन

ऐसे में मुख्यमंत्री रावत ने सख्त लहजे में कर्मचारियों को नए साल पर हड़ताल न करने का सुझाव दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की मांग को सरकार बातचीत और चर्चा के जरिए पूरी करने की कोशिश करेगी. किसी भी समस्या का हल बातचीत के जरिए ही निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो साफ है कि सरकार किसी के भी दबाव में नहीं आएगी.

Last Updated : Jan 12, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details