देहरादूनःउत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के लिए नए साल पर मुख्यमंत्री ने दो टूक संदेश दिया है. दरअसल साल के पहले महीने में ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को हड़ताल से बचने का सुझाव दिया है. बता दें कि सूबे में ज्यादा हड़ताल के चलते सरकारी काम बाधित होता है. इतना ही नहीं देश के सबसे ज्यादा हड़ताली प्रदेशों में से एक उत्तराखंड भी है.
नए साल पर कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की दो टूक, हड़तालियों के दबाव में नहीं आएगी सरकार - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
साल 2020 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य कर्मचारियों को दो टूक बात कही है. सीएम ने कहा है कि सभी का हल बातचीत से निकलेगा हड़ताल से नहीं.
पढ़ेंः उत्तराखंड: बोर्ड टॉपर छात्राएं 24 जनवरी को होंगी सम्मानित, मिलेगा स्मार्टफोन
ऐसे में मुख्यमंत्री रावत ने सख्त लहजे में कर्मचारियों को नए साल पर हड़ताल न करने का सुझाव दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की मांग को सरकार बातचीत और चर्चा के जरिए पूरी करने की कोशिश करेगी. किसी भी समस्या का हल बातचीत के जरिए ही निकाला जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इसके बावजूद कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो साफ है कि सरकार किसी के भी दबाव में नहीं आएगी.