देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग के एक वेबीनार में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कहा उत्तराखंड में पर्यटन तेजी से बढ़ा है. राज्य में धार्मिक एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कोविड-19 के कारण पर्यटन गतिविधियों में जरूर कमी आई है, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर पर्यटन की स्थिति में तेजी से सुधार होगा.
विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर चिंतन किया गया. इस दौरान प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं और क्षेत्र में उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर बातचीत की गई. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड विभिन्न जैव विविधताओं वाला राज्य है. बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखलाएं, बुग्याल, विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु एवं अच्छा मानव संसाधन देवभूमि उत्तराखंड की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है.
पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड की यात्रा पर थी बीजेपी नेता
उन्होंने बताया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तरकाशी जनपद में स्नो लेपर्ड पार्क बनाया जा रहा है. उत्तराखंड में पर्यटन पर आधारित गतिविधियां पूरे साल हो, इसके लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं. क्याकिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के लिए उत्तराखंड में अनुकूल वातावरण है. सीमान्त क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड का मानसरोवर है भराड़सर ताल, यहां प्रकृति ने बिखेरी है अनमोल छटा
राज्य में होमस्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 2200 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी में काफी अच्छे होम स्टे बनाये गये हैं. होम स्टे के प्रति लोगों का रूझान भी बढ़ा है. होम स्टे पर्यटकों को आकर्षित तो करता ही है साथ ही यहां के लोगों के लिए रोजगार के भी अच्छे अवसर उपलब्ध करा रहा है.
पढ़ें-मसूरी: जल्द शुरू होगा पुरूकुल रोपवे का निर्माण कार्य, पर्यटन सचिव ने किया शिफन कोर्ट का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आगमन के लिए अब पर्यटकों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं. सर्दियों के समय उत्तराखण्ड का प्राकृतिक एवं नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को यहां आने के लिए प्रेरित करता है. अब उत्तराखंड में आवागमन के लिए अनेक साधन हैं.
पढ़ें-भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड के दो नेताओं को मिली जगह
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का उत्तराखंड की जीडीपी में अहम योगदान रहा है. हम पर्यावरण हित पर्यटन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. पर्यटन एवं तीर्थाटन के माध्यम से स्थानीय लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. हमारा प्रयास आपदा को अवसर में बदलने का है. विश्व पर्यटन की इस वर्ष की थीम ‘पर्यटन और ग्रामीण विकास है’. ग्रामीण विकास के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. आने वाले दिनों में हमारे समग्र प्रयास से फिर उत्तराखंड की तस्वीर बदलेगी, पर्यटन गतिविधियों से लोगों की आजीविका में सुधार होगा.