देहरादून: प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत चर्चाओं में रहने का हुनर बखूबी जानते हैं. पूर्व सीएम का चाउमीन बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चाउमीन बनाने के इस अंदाज पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि थोड़े नूडल्स टेस्ट के लिए उन्हें भी भेज दें. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को तो जरूर स्वाद चखाने की बात कही.
चाय और जलेबी के बाद अब पूर्व सीएम हरीश रावत चाउमीन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. आजकल सोशल मीडिया में हरीश रावत का चाउमीन बनाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है, चाउमीन बनाने के अंदाज पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी कटाक्ष किया.
सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत के चाउमीन बनाने के अंदाज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत थोड़े नूडल्स टेस्ट के लिए हमारे पास भी भेज दें, जिससे ये पता चल सके कि उनके नूडल्स कैसे बन रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम हरीश रावत अपनी चाउमीन का स्वाद प्रीतम सिंह को तो जरूर चखा दें.
ये भी पढ़ें:सौर ऊर्जा की ओर प्रदेश ने बढ़ाया एक और कदम, CM ने किया रूफ टॉप पोर्टल का शुभारंभ
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व सीएम हरीश रावत चाउमीन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम हरीश रावत चाय और जलेबी बनाकर भी चर्चाओं में रहे थे.