उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र की नई पहल, समस्याओं को लेकर कार्यकर्ता कर सकते हैं सीधे मुलाकात - हिंदी न्यूज

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद पत्र भेज कर एक नई पहल की शुरूआत की है. साथ ही सीएम ने लोकसभा चुनाव में जीत का क्रेडित कार्यकर्ताओं को दिया.

सीएम त्रिवेंद्र की कार्यकर्ताओं के साथ नई पहल.

By

Published : Jul 18, 2019, 7:52 AM IST

देहरादून: सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पत्र भेजकर संवाद की नई पहल शुरू की है. सीएम ने कहा है कि कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने लोकसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं. बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक हर किसी का अपना-अपना दायरा है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी को इतनी प्रचंड बहुमत से जीत मिली है.

सीएम त्रिवेंद्र की कार्यकर्ताओं के साथ नई पहल.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 6 प्रतिशत अधिक मत मिले हैं. जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पत्र भेजकर धन्यवाद किया है. साथ ही आगे भी इसी तरह काम करने की अपेक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details