उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन पर नहीं रहे कोई भ्रम, सीएम बोले कोरोना पर जीत की तरफ भारत - dehradun cm trivender

देश में कोरोना की जंग को जीतने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र ने इसके लिये पीएम मोदी को श्रेय दिया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jan 14, 2021, 2:23 PM IST

देहरादून: देश में कोरोना की जंग को जीतने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है. उत्तराखंड में भी वैक्सीन पहुंच चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में वैक्सीन पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को एक बार फिर बधाई दी है. साथ ही आम लोगों को भी संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी के अंदर भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि 16 जनवरी को प्रदेश में वैक्सीनैशन के पहले चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोविड-19 के चरणबद्ध टीकाकरण अभियान के लिये राज्य में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी चरणबद्ध टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं. हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी पर विजय प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं. राज्य सरकार प्रदेशवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से वैश्विक महामारी के खिलाफ विजय के इस अभियान में सहयोग की अपेक्षा की है.

पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप के रूप में 01 लाख 13 हजार वैक्सीन दी गई हैं. प्रथम चरण में 50 हजार हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 की यह वैक्सीन लगाई जानी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसपर कोई भ्रम नहीं रहना चाहिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details