देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संदेश दिया. कोरोना काल में ये उनका 7वां संबोधन था. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक हम सभी भारतीयों ने एक बहुत लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में भी धीरे-धीरे तेजी नजर आ रही है. हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. इसीलिए दो गज की दूरी और मास्क सभी लोगों के लिए जरूरी है.
पीएम के राष्ट्र के नाम संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'कोरोना की लड़ाई में देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री के साथ है. प्रधानमंत्री ने सही समय पर जो फैसले लिए थे, उन्हीं वजहों से आज देश में स्थिति संभली हुई है. प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह हमारा मार्गदर्शन किया है और जनहित में जरूरी निर्णय लिए'.