देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरामन सीएम ने अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बरकार रखने का निर्देश दिया है और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही है.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अधिकारियों और इंजीनियरों को फील्ड में जाकर कार्यों का निरीक्षण करने और निर्धारित समय पर कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया है. इस दौरान सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिटी पार्क में लच्छीवाला क्षेत्र को विकसित करने की बात कही. वहीं, सीएम ने डीएम देहरादून को हर महीने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाए. इसके साथ ही सीएम दुधली क्षेत्र के अंतर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए सर्वे और आगे की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के लिए कार्य योजना बनाने को भी कहा गया है.