उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध - Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट की. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में 6 सीवेज शोधन संयंत्र और सीवर लाइन (अनुमानित लागत 228 करोड़ 40 लाख रुपये) के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया.

CM Trivendra Singh Rawat met Union Waterpower Minister Gajendra Singh Shekhawat
सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात.

By

Published : Feb 23, 2021, 1:11 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. आज मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे का आखिरी दिन है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भेंट की. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में 6 सीवेज शोधन संयंत्र और सीवर लाइन (अनुमानित लागत 228 करोड़ 40 लाख रुपये) के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया.

सीएम त्रिवेंद्र ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात.

मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे के अंतर्गत उत्तराखंड में गंगा और उसकी सहायक नदियों पर 8 स्नान व मोक्ष घाट (अनुमानित लागत 22 करोड़ 04 लाख रुपये) के प्रस्ताव को भी स्वीकृति देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखवाड़ परियोजना पर कैबिनेट क्लियरेंस व किसाऊ परियोजना पर राज्यों के बीच में समझौता भी जल्द ही हो जाएगा.

पढ़ें-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले CM त्रिवेंद्र, उत्तराखंड को मिली भारत नेट 2.0 की स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र पोषित बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत 1,108 करोड़ 38 लाख रुपये की 38 बाढ़ सुरक्षा योजनाओं को वर्ष 2014-15 व 2015-16 में भारत सरकार द्वारा टेक्नो इकोनोमिक क्लीयरेंस प्रदान की जा चुकी है. अब इनके इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस की स्वीकृति अपेक्षित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक निर्माण लागत को देखते हुए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हर खेत को पानी की वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार 2.5 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की लागत को बढ़ाकर 4 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर किया जाए. जब तक ऐसा नहीं हो जाता है तब तक राज्य सरकार को 2.5 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर से अधिक की लागत को स्वयं वहन करने की अनुमति दी जाए.

पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अतिवृष्टि व दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार, पुनरुद्धार व सुदृढ़ीकरण को भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी में शामिल किया जाए. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी के अंतर्गत उत्तराखंड में 349 करोड़ 39 लाख रुपये लागत की 422 नयी योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने इनकी स्वीकृति का अनुरोध किया. राज्य में जल जीवन मिशन की प्रगति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को जलशक्ति मंत्रालय से हर सम्भव सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य से संबंधित सभी लंबित मामलों का एक माह में निस्तारण कर दिया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को वीर दुर्गादास की प्रतिमा भी भेंट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details