देहरादून: उत्तराखंड की आवाज नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार जैसे राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई है. जिसके बाद से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. इस मौके पर आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के आवास पर बधाई देने पहुंचे.
नरेंद्र सिंह नेगी को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार दिये जाने को लेकर नरेंद्र नेगी के घर प्रशंकों का तांता लगा हुआ है. सीएम त्रिवेंद्र ने भी आज फुलों के गुलदस्ते के साथ नरेंद्र नेगी को इस सम्मान के लिए बधाई दी. साथ ही उनके स्वास्थ्य की भी सुध ली. इस दौरान नरेंद्र सिंह नेगी के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे.