देहरादून: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनने या मुंह ढकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी गमछे से मुंह ढककर देश की जनता से बात की. इसके बाद उन्होंने अपनी वही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स प्रोफाइल पर भी लगाई है. पीएम की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो को बदलकर, गमछे से मुंह ढके हुए नई फोटो लगाई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक महत्वपूर्ण उपाय मुंह-नाक को ढक कर रखना भी है. लोगों को इस घातक बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. दून में बिना मास्क लगाए घूमने पर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं. ऐसे में जब मास्क की अहमिहत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मास्क को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में संदेश दिया है.