CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने जामिया और कश्मीर से आए लोग - cm trivendra rawat
12:51 January 23
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें फीडबैक मिला है कि उत्तराखंड में जामिया और कश्मीर से कुछ लोग आए हैं, जो यहां का माहौल बिगाड़न चाहते हैं.
देहरादून:देशभर में नागरिक संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब उत्तराखंड में भी कुछ संदिग्ध लोगों के होने की संभावना जताई गई है. खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में जामिया और कश्मीर के लोग पहुंच चुके हैं. जो नागरिक संशोधन कानून को लेकर लोगों को उकसाने का काम कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: राजेंद्र सिंह भंडारी के बचाव में उतरी कांग्रेस, बीजेपी पर लगाया ऑडियो से छेड़छाड़ का आरोप
सीएम त्रिवेंद्र ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड में नागरिक संशोधन कानून को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने का अधिकार है, लेकिन बाहर के किसी व्यक्ति को उत्तराखंड में इस तरह घुसने की इजाजत नहीं है. अगर जामिया और कश्मीर के कुछ लोग सीएए को लेकर यहां लोगों को उकसाने का काम करते हैं तो सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी.