उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने CAN एप को किया लॉन्च, कैंसर के प्रति करेगा जागरूक - उत्तरांचल कला दर्पण

सीएम ने कैंसर की रोकथाम हेतु कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा निर्मित को लॉन्च किया. त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कारगर साबित हो सकता है. वहीं, इस मौके पर सीएम ने संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका 'उत्तरांचल कला दर्पण' का विमोचन किया.

देहरादून
सीएम ने किया कैंसर से जुड़ा एप लॉन्च

By

Published : Oct 25, 2020, 7:55 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने कैंसर की रोकथाम के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा निर्मित कैनएप्प को लॉन्च किया. वही, इस मौके पर धर्म संस्कृति से जुड़ी एक स्मारिका का भी विमोचन किया.

सीएम ने कैंसर की रोकथाम हेतु कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन द्वारा निर्मित कैन एप को लॉन्च किया. त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह एप कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कारगर साबित हो सकता है. वहीं, इस मौके पर सीएम ने संस्कार भारती द्वारा प्रकाशित स्मारिका 'उत्तरांचल कला दर्पण' का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि स्मारिका में कला, संस्कृति से संबंधित लेख, विभिन्न ऐतिहासिक एवं पुरातत्व से जुड़ी जानकारियां एवं चित्रण के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया गया है. यह स्मारिका पाठकों को रोचक एवं तथ्यपरक जानकारी उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः आज मिले 221 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 09 की मौत

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा कि कैन एप स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने के लिए कारगर होगा. यह एप स्तन कैंसर के लक्षणों, जोखिम कारकों, शुरूआती जांच के तरीकों के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करता है. इसमें डॉक्टर की विजिट का रिमाइंडर, आगामी परीक्षण के रिमांडर की सुविधा उपलब्ध है. परीक्षण के दौरान पाये जाने वाले किसी भी असामान्य लक्षण का रिकॉर्ड एप में बनाया जा सकता है, जो पूरी तरह ग्राफिकल है. यह एप गढ़वाली, हिन्दी, अंग्रेजी और अवधी भाषा में बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details