डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी नेता शांति प्रसाद तिवारी के आकस्मिक निधन पर डोइवाला पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी नेता के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही सीएम ने बताया कि बीजेपी नेता शांति स्वरूप तिवारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे.
नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया कि ये कानून किसी की नागरिकता समाप्त करने का नहीं, बल्कि नागरिकता प्रदान करने का कानून है. जनता को इस कानून के बारे में गुमराह किया जा रहा है.