उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता के निधन पर डोइवाला पहुंचे CM त्रिवेंद्र, परिजनों को दी सांत्वना - उत्तराखंड में बीजेपी

बीजेपी नेता के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोइवाला पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी नेता के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं, उन्होंने नागरिकता कानून पर कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है.

cm trivendra rawat
डोइवाला पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह

By

Published : Dec 17, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 2:01 PM IST

डोइवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी नेता शांति प्रसाद तिवारी के आकस्मिक निधन पर डोइवाला पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी नेता के परिजनों के साथ शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही सीएम ने बताया कि बीजेपी नेता शांति स्वरूप तिवारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे.

डोइवाला पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह.

नागरिकता कानून पर मचे बवाल पर सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया कि ये कानून किसी की नागरिकता समाप्त करने का नहीं, बल्कि नागरिकता प्रदान करने का कानून है. जनता को इस कानून के बारे में गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर 50 लाख की ठगी, आरोपी अरेस्ट

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है. सभी लोग शांति बनाए रखें और जनता से भी अपील है कि वे सभी सहयोग करें. वहीं, सीएम ने कहा कि अशांति फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details