देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. हाल ही वन आरक्षी की परीक्षा से चंद घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर ओएमआर शीट और प्रश्न पत्र वायरल होने को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है. हालांकि यह परीक्षा एक बार फिर करवायी जाएगी या नहीं इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़े:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षाः उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग, सचिव से की शिकायत
मामले में मुख्यमंत्री ने आयोग की परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराये जाने की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चयन प्रक्रिया को बाधित करने वालों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेगा. जांच में यदि कक्ष निरीक्षक भी किसी स्तर पर दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरूद्व भी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने आयोग की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसकी व्यापक स्तर पर जांच कराने तथा दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.