मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव
17:36 August 28
सेल्फ क्वारंटाइन में थे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सीएम ने खुद को एहतियातन सेल्फ क्वारंटाइन कर दिया था. जिसके बाद उनका भी सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री के पीएसओ और ड्राइवर का कोरोना सैंपल लिया गया था. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मुख्यमंत्री ने एहतियातन खुद को सेल्फ क्वारंटाइन करने के साथ अपना भी टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को नेगेटिव आई है. इसी कारण से 26 अगस्त की कैबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया गया था. लिहाजा अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सचिवालय में आकर शासकीय कार्यों के साथ बैठकों में शामिल हो सकेंगे.