उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

CM Trivendra Singh Rawat
CM Trivendra Singh Rawat

By

Published : Oct 2, 2020, 4:38 PM IST

देहरादून/मुजफ्फरनगर: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. मैं मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए सभी आंदोलनकारियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं'.

ये भी पढ़ें:रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी : पुलिस ने राज्य आंदोलनकारियों पर की थी 24 राउंड फायरिंग

रामपुर तिराहा कांड

घटना 1 अक्टूबर 1994 की रात से जुड़ी है. जब उत्तर प्रदेश से अलग कर उत्तराखंड राज्य की मांग कर रहे राज्य आंदोलनकारी 24 बसों में सवार हो कर 2 अक्टूबर को दिल्ली में प्रस्तावित रैली में शामिल होने के जा रहे थे. इसी दौरान गुरुकुल नारसन में आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गई. जिससे तोड़कर जब राज्य आंदोलनकारियों ने दिल्ली जाने की ज़िद की तो शासन के निर्देश पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने उन्हें रामपुर तिराहे पर रोकने रोकने की योजना बनाई और पूरे इलाके को सील कर आंदोलनकारियों को रोक दिया.

फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मौत

इसी दौरान देर रात लगभग पौने तीन बजे यह सूचना आई कि 42 बसों में सवार होकर राज्य आंदोलनकारी दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह खबर मिलते ही रामपुर तिराहे पर एक बार फिर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया . इस बीच जैसे ही 42 बसों में सवार होकर राज्य आंदोलनकारी रामपुर तिराहे पर पहुंचे तो पुलिस और राज्य आंदोलनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान आंदोलकारियों को रोकने के लिए यूपी पुलिस ने 24 राउंड फायरिंग की. जिसमें सात आंदोलनकारियों की जान चली गई वहीं, 17 राज्य आंदोलनकारी बुरी तरह घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details