उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद जवान सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शहीद हुए नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गया. यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद के पार्थिव शव पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

Trivendra singh rawat
Trivendra singh rawat

By

Published : Jun 23, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 7:47 PM IST

देहरादूनःजम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शहीद हुए उत्तराखंड के नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंट रोड स्थित सेना परिसर, देहरादून पहुंचा. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैंट रोड स्थित सेना परिसर पहुंचकर 8वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पितकर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ है. शहीद को जो सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाती है वह उनके परिवार को दी जाएगी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि.
गौर हो कि सोमवार की सुबह मेंढर के मनकोट सेक्टर में तैनात नायक सुरेंद्र सिंह नेगी ड्यूटी के दौरान अचानक गिर पड़े. जिसके बाद आसपास मौजूद अन्य जवान उन्हें उठाकर शिविर में ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. जिसके बाद सेना से जुड़ी कार्यवाही पूरी होने के बाद देर शाम शहीद नेगी का शव उत्तराखंड के चमोली स्थित उनके घर के लिए रवाना कर दिया गया था.
देहरादून पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, सीएम ने दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में दो आंतकियों का सफाया, सीआरपीएफ जवान शहीद

शहीद नायक सुरेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. हालांकि शहीद सुरेंद्र सीमांत क्षेत्र में तैनात थे. उनको शहीद का दर्जा सेना ने दिया है. यही नहीं दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ है. शहीद को जो सहायता राज्य सरकार करती है वह उनके परिवार को दी जाएगी. इसके साथ ही शहीद के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.

Last Updated : Jun 23, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details