देहरादूनःजम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शहीद हुए उत्तराखंड के नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुख्यमंत्री कैंट रोड स्थित सेना परिसर, देहरादून पहुंचा. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैंट रोड स्थित सेना परिसर पहुंचकर 8वीं गढ़वाल राइफल के जवान सुरेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पितकर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ है. शहीद को जो सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाती है वह उनके परिवार को दी जाएगी.
शहीद जवान सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा उत्तराखंड, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
पुंछ सेक्टर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शहीद हुए नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गया. यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद के पार्थिव शव पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में दो आंतकियों का सफाया, सीआरपीएफ जवान शहीद
शहीद नायक सुरेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. हालांकि शहीद सुरेंद्र सीमांत क्षेत्र में तैनात थे. उनको शहीद का दर्जा सेना ने दिया है. यही नहीं दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिजनों के साथ है. शहीद को जो सहायता राज्य सरकार करती है वह उनके परिवार को दी जाएगी. इसके साथ ही शहीद के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.