उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पं. दीनदयाल की जयंती पर CM त्रिवेंद्र ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके रास्ते पर बढ़ रही मोदी सरकार

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे. वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे.

देहरादून

By

Published : Sep 25, 2019, 2:43 PM IST

देहरादून:पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित स्मारक पहुंचकर उनकी मूर्ति का माल्यार्पण किया. इस दौरान समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए उनके प्रयासों को याद भी किया. कार्यक्रम में सीएम ने स्कूली बच्चों को बैग भी बांटे.

पढ़ें- उत्तराखंड में बनेगा 'लैंड बैंक', जल्द निपटाए जाएंगे वन भूमि हस्तांतरण के मामले

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद गरीबों के लिए जो काम होने चाहिए, वो केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही है. देश की मोदी सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर काम कर रही है.

पं. दीनदयाल की 103वीं जयंती

पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव मामले में हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आखिरी गरीब व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने और उनके हक में काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकारों द्वारा काम भी किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है और इसके लिए लगातार नीतियां तैयार की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details