देहरादून: राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सीआईआई की उत्तर भारत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया. इस कॉन्फ्रेंस में सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि लॉकडाउन के बीच सीआईआई को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था बुरी तरफ प्रभावित हुई है. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए नई आशा और विश्वास का संचार होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में अभी तक कोरोना संक्रमण के 52 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 33 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीआईआई समाज के सक्षम वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है. सीआईआई की राज्य इकाई लगातार राज्य सरकार के सम्पर्क में है. मुख्यमंत्री राहत कोष में भी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अहम योगदान दिया है.
पढ़ें:लॉकडाउन में पुलिस के लिए खुशखबरी, 20 अफसरों का प्रमोशन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के आदेश के बाद राज्य में उद्यमियों को सुविधा भी दी गयी है. उद्योग के संचालन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था के माध्यम से 20 अप्रैल से अभी तक 1,171 उद्योगों को संचालन की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन के बीच राज्य में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनियों को छूट दी गयी है. साथ ही फार्मा और खाद्य पदार्थ उत्पादन के लिए 1,884 इकाइयों को संचालन की अनुमति दी गई है.