देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गुरुद्वारे में मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
गुरु नानक जयंती पर CM त्रिवेंद्र ने टेका मत्था. इस अवसर पर सिख समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव पर हम सबको प्रतिभाग करने का अवसर मिला. यह उनके लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ेंःअवैध शराब के खिलाफ आमरण अनशन, प्रशासन ने अस्पताल में कराया भर्ती
उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी के अनुयायी देश-विदेश में फैले हुए हैं. उनके उपदेशों और शिक्षाओं ने समाज की बुराइयों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी शिक्षाएं सदैव ही प्रासंगिक बनी रहेंगी. ऐसे महान पुरुष को हम नमन करते हैं. वहीं, इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, अजीत सोनी और कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना भी मौजूद रहे.