उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई और पेयजल समस्याओं पर सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब, झीलों के आएंगे 'अच्छे दिन'

उत्तराखंड में इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल को लेकर तमाम शिकायतें आ रही हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ पेयजल और सिंचाई विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने जहां पेयजल पर सख्त निर्देश जारी किए तो सिंचाई को पेयजल से जोड़ने और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को जल्द तेज गति देने के भी आदेश दिए.

सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब.

By

Published : Jun 11, 2019, 10:07 AM IST

देहरादून: गर्मियों में सिंचाई और पेयजल से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पेयजल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर करने समेत सिंचाई से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की गई. साथ ही सीएम रावत ने इन योजनाओं पर जल्द क्रियान्यवन के निर्देश दिए.

सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए पेयजल विभाग और सिंचाई से जुड़ी तमाम योजनाओं को लेकर चर्चा की. गर्मी को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. पानी की किल्लत होने पर टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति को व्यवस्थित करने के भी आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों और पर्यटक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जलापूर्ति व्यवस्थित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें:पौड़ीः रांसी स्टेडियम को हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाने की कवायद तेज, विस्तारीकरण का कार्य तेज

जमरानी और सोंग बांध के साथ सूर्यधार और मलढूंग झील से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से तलब की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में करीब 5 से 6 झीलों को जल्द विकसित किए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून समेत कई जिलों में झीलों को स्थापित करने के लिए सरकार जल्द उनका शिलान्यास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details