देहरादून:स्वर्गीय प्रकाश पंत को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए गुरुवार को देहरादून बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद अजय भट्ट और अन्य बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रकाश पंत को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने उन 30 सालों को याद किया जो उन्होंने पंत के साथ एक साथी के तौर पर बिताए थे. इसके साथ ही सीएम ने उन परिस्थितियों को बताया जिनसे पिछले कुछ महीनों से प्रकाश पंत जूझ रहे थे. इस दौरान उन्होंने नम आंखों से कहा कि उनका जाना उत्तराखंड की राजनीति के लिए बहुत बड़ी हानि है.
पढ़ें-प्रकाश पंत के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
सांसद अजय भट्ट ने प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो प्रकाश पंत के साथ पिछले 26 सालों से हैं. शिक्षा दीक्षा के साथ ही राजनीति में भी वो एक लंबे दौर तक एक साथ रहे. भट्ट ने बताया कि वो ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जो परायों को अपना बनाने में सक्षम थे और उनकी सौम्यता और उनके आदर्शों से हम सभी कार्यकर्ताओं को सीख लेनी चाहिए.