उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम त्रिवेंद्र, बताया- अबतक 32 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत - देहरादून न्यूज

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी.

गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Aug 19, 2019, 9:06 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आयी आपदा को लेकर तमाम तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और केंद्र को उत्तरांखड में अब तक हुए नुकसान की जानकारी दी तो वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र से भी मरने वालों लोगों को लेकर भी आंकड़े लगातार बदल रहे हैं. साथ ही लापता लोगों के शव मिल रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा भी नुकसान को लेकर कुछ जानकारियां साझा की गईं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि दैवीय आपदा से इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर 32 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.

राज्य में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त स्थानों पर संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश में आपदा की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा. उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त किया.

यह भी पढ़ेंः दून वासियों तुमसे न थी ये उम्मीद! मिन्नतें करता रहा बुजुर्ग और तुम लूटते रहे उसकी रोजी

उत्तरकाशी में आयी आपदा के संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि सोमवार की दोपहर 1बजे तक की सूचना के अनुसार कुल 10 व्यक्तियों की मृत्यु, 6 लोगों के लापता व 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि ये आंकड़ा शाम 6 बजे तक बदल गया और अब 12 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और 5 लोग अज्ञात और 4 घायल हैं.

ये सुविधाएं हैं बाधित

पेयजल विभाग
विकासखंड मोरी तथा आराकोट में अलग-अलग स्थानों पर 12 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. उपरोक्त क्षतिग्रस्त योजनाओं को सुचारू किये जाने का कार्य किया जा रहा है.

विद्युत विभाग
11 केवी स्विचिंग स्टेशन से आराकोट तक की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसलिए स्विचिंग स्टेशन से आाराकोट तक विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिस कारण आराकोट से आगे गांवों की सप्लाई बाधित हो गई है. वर्तमान में वर्षा शुरू होने के कारण कार्य शुरू नहीं पा रहा है. 11 के.वी. सब स्टेशन से एक अन्य लाइन निकलती है जो कोटीगाड़ से आराकोट को जोड़ती है. इस पर कार्य चल रहा है. कार्यपूर्ण होते ही आराकोट की सप्लाई सुचारू की जाएगी.

मोरी ब्लॉक के अंतर्गत आराकोट के आस-पास के क्षेत्र के लगभग 38 गांवों की विद्युत आपूर्ति विद्युत लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित हैं.
वस्तु स्थिति का निरीक्षण/उक्त क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों को सुचारू करने हेतु स्थानीय कर्मचारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये है एवं वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details