देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के अंतर्गत चयनित राज्य मार्गों के सबंध में बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मार्ग सुधारीकरण परियोजना में आ रही समस्याओं के निदान के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वार्ता की जाएगी.
CM ने राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के लिए की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के लिए की बैठक
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के अंतर्गत चयनित राज्य मार्गों के सबंध में बैठक कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें:चमोली त्रासदी : कहीं ग्लेशियर टूटने का कारण 1965 में खोया न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं?
उत्तराखंड राज्य मार्ग सुधारीकरण परियोजना के अंतर्गत चयनित राज्य मार्गों के पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य मार्गों का एक लेन से डेढ़ लेन एवं मैदानी क्षेत्रों में एक लेन से दो लेन में उच्चीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य किया जाना है. प्रथम चरण में 217 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की काठगोदाम-भीमताल-देवीधुरा-लोहाघाट मोटर मार्ग एवं 176 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के सुवाखोली-भवान सरोट-नगुण मोटर मार्ग के लिए केंद्रीय सड़क निधि से उचित व्यवस्था करने के लिए जल्द केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बातचीत की जाएगी.