उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला: CM ने होनहारों का किया सम्मान, सरकारी स्कूलों में घट रही छात्र संख्या पर जताई चिंता - स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि

सीएम त्रिवेंद्र ने स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर सोमवार को डोइवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने पौधा भी लगाया और मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया.

सीएम त्रिवेंद्र ने होनहारों का किया सम्मान.

By

Published : Jul 29, 2019, 4:36 PM IST

डोइवाला: स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला में विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम और मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष चिदानंद सरस्वती ने भी शिरकत की.

सीएम त्रिवेंद्र ने होनहारों का किया सम्मान.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है जो दूसरों को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. साथ ही पास आउट हो रहे हैं छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

पढ़ें:वर्ल्ड टाइगर डे पर PM मोदी ने जारी किए आंकड़ें, 10 साल में उत्तराखंड में दोगुनी हुई बाघों की संख्या

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की घट रही संख्या पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि 700 स्कूल छात्र संख्या न होने के कारण बंद हो चुके हैं. 4 हजार के लगभग छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है, जोकि चिंता का विषय है. सीएम ने कहा कि कुछ स्कूलों में संसाधनों की कमी हो सकती है लेकिन एक अच्छा अध्यापक अपने पठन-पाठन के माध्यम से इन कमियों को महसूस नहीं होने देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details