उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने किया 'मुद्दा 370' का टीजर लांच, जम्मू-कश्मीर पर आधारित है ये फिल्म - CM Trivendra Singh Rawat

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास में फिल्म 'मुद्दा-370 जम्मू एंड कश्मीर' का टीजर लांच किया. साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ की.

Dehradun news
सीएम त्रिवेंद्र ने किया फिल्म मुद्दा- 370 का टीजर लॉच.

By

Published : Nov 30, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 5:18 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर फिल्म 'मुद्दा-370 जम्मू एंड कश्मीर' का टीजर लांच किया. इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर भंवर सिंह पुंडीर के साथ ही उनकी पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रही. टीजर लांच के मौके पर सीएम ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान फिल्म के स्टारकास्ट टीम ने ईटीवी भारत के ऑफिस में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की.

फिल्म मुद्दा- 370 का टीजर लांच.

फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड की हसीन वादियां काफी रास आ रही हैं. बेहतर लोकेशन होने से फिल्म निर्माता अब उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं. वहीं सरकार ने भी फिल्म निर्माण में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश में प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. आगामी 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर बताते हैं कि अनुच्छेद-370 जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाना आसान नहीं था, लेकिन इस फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने का निर्णय उन्होंने इसलिए लिया, जिससे कि आम जनता भी इस दर्द को समझ सके, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अनुच्छेद 370 के लागू होने के दौरान झेला है.

पढ़ें-चारधाम श्राइन बोर्ड: उत्तराखंड में घमासान शुरू, जानिए आखिर क्या रहेगा बोर्ड का स्वरूप

फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत बताते हैं कि इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि फिल्म 'मुद्दा 370' के ज्यादातर हिस्से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट किए गए हैं. फिल्म 1990 में जम्मू-कश्मीर में भड़की हिंसा और कश्मीरी पंडितों के दर्द को बखूबी बयां करती है.

फिल्म में आप बॉलीवुड और हिंदी टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता हितेन तेजवानी को मुख्य किरदार निभाते हुए देख सकेंगे. वहीं फिल्म में मुख्य अदाकारा के तौर पर अंजलि पांडे को लिया गया है. अंजलि की यह पहली हिंदी फिल्म है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक्ट्रेस अंजलि पांडे ने बताया कि इस फिल्म में छुपे गंभीर संदेश को देखते हुए उन्होंने यह फिल्म करने की सोची. बता दें कि फिल्म ' मुद्दा 370 ' हाल ही में जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद-370 पर बनी पहली हिंदी फिल्म है.

Last Updated : Nov 30, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details