देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर फिल्म 'मुद्दा-370 जम्मू एंड कश्मीर' का टीजर लांच किया. इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर भंवर सिंह पुंडीर के साथ ही उनकी पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रही. टीजर लांच के मौके पर सीएम ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान फिल्म के स्टारकास्ट टीम ने ईटीवी भारत के ऑफिस में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की.
फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड की हसीन वादियां काफी रास आ रही हैं. बेहतर लोकेशन होने से फिल्म निर्माता अब उत्तराखंड का रुख करने लगे हैं. वहीं सरकार ने भी फिल्म निर्माण में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश में प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. आगामी 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के निर्माता भंवर सिंह पुंडीर बताते हैं कि अनुच्छेद-370 जैसे गंभीर मुद्दे पर फिल्म बनाना आसान नहीं था, लेकिन इस फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारने का निर्णय उन्होंने इसलिए लिया, जिससे कि आम जनता भी इस दर्द को समझ सके, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अनुच्छेद 370 के लागू होने के दौरान झेला है.