उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने की ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली की शुरुआत, लोगों को मिलेगी कार्यालयों में भागदौड़ से मुक्ति - कार्यालयों में भागदौड़ से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन और डीएम देहरादून मौजूद रहे.

dehradun news
ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ.

By

Published : Jun 24, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:43 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज देहरादून में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन और डीएम देहरादून मौजूद रहे. इस नई प्रणाली से कलेक्ट्रेट में लोगों की बेवजह भागदौड़ कम होगी और व्यवस्थाएं पारदर्शी होंगी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली देहरादून का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि समय की मांग के अनुसार तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग जरूरी है. ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली से लोगों को सुविधा तो होगी ही, साथ ही समय की बचत भी होगी. लोगों को कार्यालयों की भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी. ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य विभागों में भी ई-ऑफिस प्रणाली शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने निर्धारित समयावधि से एक सप्ताह पहले ही ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ करवाने पर जिला प्रशासन को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: 2022 के चुनावी दंगल के लिए घमासान तेज, तैयारी में जुटी पार्टियां

वहीं डीएम देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली का शुभारंभ स्मार्ट सिटी देहरादून, आईटीडीए एवं एनआईसी के सहयोग से किया गया है. इसके तहत कलेक्ट्रेट के सभी अनुभाग इस प्रणाली से जोड़े गए हैं. उन्होंने बताया कि अब कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों में इस प्रणाली के माध्यम से कार्य किए जाएंगे. राजस्व विभाग के फील्ड कर्मी भी इसी प्रणाली से कार्य करेंगे.

डीएम ने बताया कि इससे कार्य में पारदर्शिता के साथ ही अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक की निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी तय रहेगी. ई-ऑफिस प्रणाली के दूसरे चरण में तहसील एवं विकासखंड में कार्य किए जाएंगे. उसके बाद इलेक्शन ऑफिस एवं पंचस्थानी चुनाव के ऑफिस को इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details