उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन का निरीक्षण किया - under construction Uttarakhand bhavan in Delhi

दिल्ली में बन रहा उत्तराखंड भवन की पहाड़ी वास्तुकला के अनुरूप बनाया जा रहा है, जो साल 2022 में बनकर तैयार होगा.

CM Trivendra Singh Rawat
निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन का निरीक्षण करते सीएम

By

Published : Oct 22, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड भवन के निर्माण कार्यों का अधिकारियों से जायजा लिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 को उत्तराखंड भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे. भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे.

पढ़ें-गोबर से लकड़ी बनाकर मोहित दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वहीं, यह पूरा भवन उत्तराखंड वास्तुकला के अनुरूप बनाया जायेगा. यह पांच सितारा ग्रीन भवन है. इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा. भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है. भवन का वास्ताविक निर्माण कार्य जून 2020 से प्रारम्भ किया गया था. भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा. रंगरोगन और फिनिशिगं का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details