देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखंड भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड भवन के निर्माण कार्यों का अधिकारियों से जायजा लिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 को उत्तराखंड भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे. भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे.