देहरादून: उत्तराखंड में स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर आयोजित उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने सैकड़ों युवा पहुंचे. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस दौरान युवाओं को जहां सरकार की योजनाओं और तमाम कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कुछ बेहतर करने के लिए युवाओं से भी सुझाव लिए गए. इस दौरान नागरिक संशोधन कानून को लेकर भी युवाओं को भ्रमित न होने का संदेश दिया गया.
उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव पढ़ें-बर्फबारी मेंं भटके ITI के 7 छात्रों को किया गया रेस्क्यू, ठंड की वजह से एक की मौत
ओएनजीसी ऑडिटोरियम में दो दिनों तक चलने वाले यंग लीडर्स कॉन्क्लेव का शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा कॉन्क्लेव में शामिल हुए. कॉन्क्लेव का मकसद युवाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना और सकारात्मक एनर्जी की तरफ बढ़ाना है. वहीं युवाओं से भी सुझाव लेकर उनका उपयोग देश-प्रदेश को इसका लाभ देना है.
कॉन्क्लेव के पहले दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं को संबोधित किया और विवेकानंद के जीवन को जानने व सीखने का सुझाव दिया. इस दौरान सीएम रावत ने सीएए पर बोलते हुए युवाओं को इससे भ्रमित न होने का संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को भी सीएए की सही जानकारी लोगों में प्रसारित करनी चाहिए.