उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में हॉट एयर बैलून शो का हुआ शुभारंभ, साहसिक पर्यटन की संभावनाएं तलाश रही सरकार - देहरादून न्यूज

राज्य सरकार साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रदेश में नए-नए प्रयोग कर रही है, ताकि आने वाले समय में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल सके.

हॉट एयर बैलून शो

By

Published : Nov 22, 2019, 8:24 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सरकार साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में नए प्रयोग कर रही है. इसी के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस लाइन में हॉट एयर बैलून शो का शुभारंभ किया गया. शो को सविया ऐविएशन प्राइवेट लिमिटेड और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था.

साहसिक पर्यटन के लिए उत्तराखंड को मुख्य डेस्टिनेशन बनाने की कोशिशों के बीच त्रिवेंद्र सरकार ने शुक्रवार को हॉट एयर बैलून शो 2019 का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने इस तरह के और बड़े आयोजन कराए जाने की बात कही.

दून में हॉट एयर बैलून शो का हुआ शुभारंभ.

पढ़ें- हरिद्वार में सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी

सीएम त्रिवेंद्र कहा कि राज्य सरकार जल्द ही देहरादून में साहसिक खेलों को लेकर बड़ा आयोजन कराने जा रही है. जिसमें देश भर की सभी एजेंसियों को बुलाया जाएगा. समिट का मकसद राज्य में एडवेंचर टूरिज्म को विकसित करना होगा.

पढ़ें- परमार्थ निकेतन से विदा हुईं रैग पिकर्स बहनें, छोड़ गई मीठी यादें

सीएम त्रिवेंद्र ने बताया कि उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म की बहुत सम्भावनाएं हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय हॉट एयर बलून साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ा रूप लेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में भी हॉट एयर बलून की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी. गौचर मेले में इसकी छोटी सी शुरुआत की गई थी.

राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि इस क्षेत्र और अधिक काम किया जाए. सीएम ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश में एडवेंचर से जुड़ी एजेंसियों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटन के मेलजोल से उत्तराखंड को एक अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details