उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में भी मिलेंगे उत्तराखंड के उत्पाद, सीएम त्रिवेंद्र ने हिमाद्रि एम्पोरियम का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में 'हिमाद्रि एम्पोरियम' का उद्घाटन किया. एम्पोरियम का उद्देश्य उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन एवं विक्रय है.

Inauguration of Himadri Emporium
Inauguration of Himadri Emporium

By

Published : Feb 21, 2021, 9:48 PM IST

देहरादून:नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में नवस्थापित 'हिमाद्रि एम्पोरियम' का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एम्पोरियम का उद्देश्य उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का विकास, विपणन एवं विक्रय है. इस एम्पोरियम की स्थापना से सदन में आने वाले अतिथि एवं आगंतुक उत्त्तराखंड के विभिन्न उत्पादों से परिचित हो सकेंगे. आत्मनिर्भर भारत के लिए शिल्पकारों और बुनकरों को प्रोत्साहित करना जरूरी है. हमारी पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को अच्छी कीमत और मार्केट मिल सके. ऑनलाइन मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

उत्तराखंड के उत्पादों से लोग होंगे परिचित.

उद्योग विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद राज्य के शिल्प उत्पादों के विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करती है. परिषद द्वारा राज्य के बुनकरों व शिल्पियों के कौशल एवं उनके उत्पादों के डिजाइन, गुणवत्ता एवं बाजार की मांग के अनुरूप विकास हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, मेलों, कार्यशालाओं आदि के आयोजन व प्रतिभाग द्वारा प्रयास किए जाते रहे हैं.

बता दें, परिषद द्वारा राज्य के उत्कृष्ट शिल्प उत्पादों का हिमाद्रि ब्रांड के अंतर्गत इस हेतु स्थापित विभिन्न एम्पोरियमों के माध्यम से विपणन किया जा रहा है. इसी क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के शिल्प उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन हेतु हिमाद्रि एम्पोरियम स्थापित किया गया है.

उत्तराखंड के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों को मिलेगी पहचान.

पढ़ें- CM ने रायपुर विधानसभा को दी विकास योजनाओं की सौगात, कहा- 2022 में भी बनेगी BJP की सरकार

देहरादून में नए हिमाद्री इंपोरियम का किया जाएगा शुभारंभ

गौरतलब है कि इसके साथ-साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पटेल नगर स्थित जिला उद्योग केंद्र परिसर में भी इसी वर्ष नए हिमाद्री एम्पोरियम का शुभारंभ किया जाएगा. जनपद देहरादून स्थित दून हाट, जनपद पिथौरागढ़ के बिण, जनपद चमोली के भीमतल्ला एवं जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित रूरल हाटों के माध्यम से भी राज्य के हथकरघा एवं हस्तशिल्प एवं लघु उद्यम उत्पादों के विपणन एवं प्रदर्शन हेतु स्थापित किये जा रहे हैं.

जिससे कि विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों एवं आगंतुकों को राज्य के उत्पादों से परिचित होने का अवसर प्राप्त हो सके. कोविड-19 में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत परिषद द्वारा अमेजन के माध्यम से राज्य के बुनकरों तथा शिल्पियों के उत्पादों का ऑनलाइन विपणन का कार्य भी काफी समय से सफलतापूर्वक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details