देहरादून: उत्तराखंड वन महोत्सव की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के पौधरोपण से हो गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह ने पौधरोपण कर प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. इस बार वन महोत्सव की थीम 'मेडिसिनल प्लांट' रही है. जिसके बाद मेडिकली प्रयोग होने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा.
वन महोत्सव की शुरुआत सीएम त्रिवेंद्र और हरक सिंह ने पीपल का पौधा लगाकर किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में इस बार हरेला पर्व के मौके पर दो करोड़ पौधे लगाए जाने का विचार किया गया था. इसके साथ ही सरकार ने हरेला पर्व पर सरकारी छुट्टी भी घोषित की थी. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो करोड़ पौधे पूरे महोत्सव के दौरान लगाए जाएंगे.