देहरादून:चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए तमाम विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने चारधाम यात्रा तैयारियों की मीटिंग और जरूरी काम के लिए टेंडर करने का परमिशन दे दी है.
बता दें कि 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे हैं. हालांकि चारधाम यात्रा के लिए यात्रा का रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू किया जा चुका है और गाड़ियों के ग्रीन कार्ड भी बनने लग गए हैं.