उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षक आशीष के कायल हुए CM त्रिवेंद्र, आवास पर बुलाकर किया सम्मानित - देहरादून न्यूज

भंकोली गांव में शिक्षक रहे आशीष डंगवाल की आजकल पूरे उत्तराखंड में चर्चा है.उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में उन्होंने बेहतरीन सेवाएं दीं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आशीष से मिले बिना नहीं रह पाए और बुला लिया मुख्यमंत्री आवास.

आशीष डंगवाल

By

Published : Aug 26, 2019, 12:55 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के भंकोली गांव के शिक्षक आशीष डंगवाल की तारीफों से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हर आम और हर खास आशीष जैसे शिक्षक की तारीफों के पुल बांध रहा है और हो भी क्यों न आशीष ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवा के दौरान जिस तरह का रिश्ता पूरे गांव से बनाया है, उसके बाद हर जगह से यही आवाज आ रही है कि आशीष की तरह ही बाकी सभी शिक्षक होने चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आशीष से मिले बिना नहीं रह पाए और बुला लिया मुख्यमंत्री आवास.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में तैनात शिक्षक आशीष की नयी तैनाती की खबर बीते दिनों जैसे ही गांव वालों को लगी थी, वैसे ही पूरा गांव उनके लिए रो पड़ा. क्या बच्चे, क्या बूढ़े हर कोई आशीष के जाने से परेशान था. आशीष तीन सालों में पूरे गांव से एक आत्मीय रिश्ता बना चुके थे.

शिक्षकआशीष डंगवाल का सीएम त्रिवेंद्र ने किया सम्मान.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अपने चहेते शिक्षक के लिए फूट-फूट कर रोया पूरा गांव, शाही अंदाज में दी विदाई

उसके बाद उनके रोने की तश्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं. अब मुख्यमंत्री भी इस शिक्षक के कायल हो गए हैं. सीएम त्रिवेंद्र ने सोमवार को अपने आवास पर आशीष को न केवल बुलाया बल्कि उनका सम्मान भी किया.

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जिस तरह से आशीष काम कर रहे हैं, उसी तरह से सभी शिक्षकों को काम करना चाहिए. सीएम ने आशीष को किताब व शॉल देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details