देहरादूनःउत्तराखंड के भंकोली गांव के शिक्षक आशीष डंगवाल की तारीफों से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हर आम और हर खास आशीष जैसे शिक्षक की तारीफों के पुल बांध रहा है और हो भी क्यों न आशीष ने उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में अपनी सेवा के दौरान जिस तरह का रिश्ता पूरे गांव से बनाया है, उसके बाद हर जगह से यही आवाज आ रही है कि आशीष की तरह ही बाकी सभी शिक्षक होने चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आशीष से मिले बिना नहीं रह पाए और बुला लिया मुख्यमंत्री आवास.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में तैनात शिक्षक आशीष की नयी तैनाती की खबर बीते दिनों जैसे ही गांव वालों को लगी थी, वैसे ही पूरा गांव उनके लिए रो पड़ा. क्या बच्चे, क्या बूढ़े हर कोई आशीष के जाने से परेशान था. आशीष तीन सालों में पूरे गांव से एक आत्मीय रिश्ता बना चुके थे.