उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकार सम्मानित - राजपथ दिल्ली पर उत्तराखंड की झांकी केदारखंड

26 जनवरी के दिन राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' को प्रदर्शित किया गया था. इस झांकी को तीसरा स्थान मिला था. बाबा केदार की झांकी को दर्शाने में हल्द्वानी के दिवेश पंत ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.

CM Trivendra honored artists
सीएम ने कलाकारों को किया सम्मानित.

By

Published : Feb 1, 2021, 5:18 PM IST

देहरादून:72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ दिल्ली पर उत्तराखंड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सीएम आवास पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राजपथ पर उत्तराखंड की ओर से केदारखंड की झांकी प्रदर्शित की गई की थी. उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिला था.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झांकी के साथ प्रतिभाग करने वाले सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रुपये पारितोषिक दिए जाएंगे. उत्तराखंड की झांकी ने देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसके लिए सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी का हुआ प्रीव्यू , 'केदारखंड' की दिखी सुदंरता

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिला. यह राज्य के लिए गर्व की बात है. राज्य बनने के बाद उत्तराखंड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला. उत्तराखंड की थीम झांकी में स्पष्ट दिख रही थी. झांकी बनाने वाले कलाकार इसके लिए बधाई के पात्र हैं.

सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड की झांकी 'केदारखंड' ने टीम लीडर/उप निदेशक सूचना केएस चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों ने प्रतिभाग किया था. झांकी का थीम सांग 'जय जय केदारा' थी. कलाकारों ने राज्य का गौरव बढ़ाया है.

उप निदेशक केएस चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद 12 बार उत्तराखंड की झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में प्रदर्शित की गई. पिछले चार सालों से प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड की झांकी प्रदर्शित की गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details