देहरादूनः सितारगंज चीनी मिल को जल्द खोलने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों से मंथन करते हुए सीएम ने अगले पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल को खोलने को लेकर कार्य योजना तैयार करने और मिल खुलवाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में सितारगंज चीनी मिल के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दोबारा शुरू हो जाए. इसके लिए पूरी योजना जल्द बनाई जाए. किसानों का हित पहला लक्ष्य होना चाहिए. सितारगंज में निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर का सही उपयोग होना जरूरी है. इससे गन्ना उत्पादकों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी और अन्य लोगों के रोजगार भी बढ़ेंगे.