उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले को लेकर CM ने की बैठक, कहा- कांवड़ियों के भेष में असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते हैं माहौल - हरिद्वार कावड़ मेला

कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. कांवड़ मेले की शुरुआत 17 जुलाई से होने जा रही है.

कांवड़ मेले को सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश.

By

Published : Jul 6, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST

देहरादून: 17 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मेले को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान शुरुआती 10 से 12 दिन यातायात को सुचारू रखना सबसे बड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी अपील की है कि वो भी यातायात को सुचारू रखने में सहयोग करें.

कांवड़ मेले को सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश.

पढ़ें:तीन मौतों के बाद टूटी प्रशासन की नींद, आसपास के इलाकों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कांवड़ मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मेले में 3 करोड़ कांवड़ यात्रियों के आने की संभावना है. सीएम रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रियों को रास्ते में रोशनी की व्यवस्था, शौचालय-स्वच्छता के साथ मेडिकल की भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीएम त्रिवेंद्र का कहना है कि कांवड़ मेले में श्रद्धालु भारी तादात में कांवड़ लेकर आते हैं, लेकिन ऐसे में कई असामाजिक तत्व भी कांवड़ियों के भेष में आ जाते हैं. माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.

Last Updated : Jul 6, 2019, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details