उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने का मामला, सीएम ने दिए जांच के आदेश

डोईवाला में फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने के मामले में सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

fake Ayushman Golden Card
फर्जी आयुष्मान गोल्डन कार्ड का मामला

By

Published : Feb 16, 2021, 5:48 PM IST

देहरादून: साल 2019 में राजकीय हॉस्पिटल डोईवाला में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें कुछ लोगों को फर्जी कार्ड जारी किए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद डोईवाला निवासी राजेश द्विवेदी ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस शिकायत पर देहरादून डीएम को तत्काल जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

डोईवाला क्षेत्र के अठूरवाला निवासी राजेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायत पत्र भेजा था. जिसमें उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर 2019 को राजकीय हॉस्पिटल डोईवाला में अटल आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया था. इस दौरान वे अपनी पत्नी और दो पुत्रों के साथ आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने गए. वहां कैंप में मौजूद शख्स ने आधार कार्ड के माध्यम से बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया और प्रति कार्ड 70 रुपए भुगतान लेकर परिवार के सभी सदस्यों के कार्ड जारी किया.

ये भी पढ़ें:अधिकारियों और कर्मचारियों के 100% उपस्थिति के प्रस्ताव पर CM की मुहर

जब प्रार्थी ने इन कार्डों का सत्यापन pmjay.gov.in के जरिए करवाया तो चारों कार्ड फर्जी पाए गए. इसकी शिकायत तुरंत उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना प्रभारी पंकज नेगी से की, तो उन्होंने भी अपने सर्वर पर चारों कार्ड की जांच की. जांच में चारों कार्ड फर्जी होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद राजेश ने पूरे मामले की शिकायत सीएम से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details