उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र ने खोला पिटारा, महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट - हरिद्वार महाकुंभ

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ के लिए वित्तीय वर्ष में 1205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके तहत 450 करोड़ के स्थायी और 1 हजार करोड़ रुपए के अस्थायी काम होंगे.

Uttarakhand Budget 2020
महाकुंभ के लिए 1205 करोड़ रुपये का बजट

By

Published : Mar 4, 2020, 7:45 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश किया. लेकिन ये प्रदेश का चौथा बजट है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,526 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने इसे नई आशाओं, आकांक्षाओं का बजट बताया. बजट में महाकुंभ के लिए पिटारा खोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ के लिए वित्तीय वर्ष में 1205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके तहत 450 करोड़ रुपये से स्थायी और 1 हजार करोड़ रुपये से अस्थायी काम होंगे.

त्रिवेंद्र सरकार हरिद्वार महाकुंभ 2021 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कुंभ मेला अधिष्ठान व्यापक स्तर पर 'कुंभ मेला आस्था पथ' के निर्माण की तैयारी में है. सनातनी संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म के रंग में रंगा आस्था पथ कुंभ में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को नई दिशा देगा.

ये भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने पेश किया 2020-21 का बजट, नई आशाओं-आकांक्षाओं का बताया बजट

उत्तराखंड सरकार महाकुंभ 2021 को विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में लगी है. इस मेले के लिए लगभग 200 देशों के प्रमुख लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष को भी बुलाया भेजा जा रहा है. पिछली बार की तुलना में इस बार मेला क्षेत्र के इलाके को बढ़ाया जा रहा है.

इस बार 15000 हेक्टेयर क्षेत्र में महाकुंभ 2021 का आयोजन किया जाएगा. हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन गंगा की धारा के बायीं तरफ होगा. इस बार कुंभ मेले में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मेले में 5 लाख से ज़्यादा मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details