देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश किया. लेकिन ये प्रदेश का चौथा बजट है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,526 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने इसे नई आशाओं, आकांक्षाओं का बजट बताया. बजट में महाकुंभ के लिए पिटारा खोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार महाकुंभ के लिए वित्तीय वर्ष में 1205 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके तहत 450 करोड़ रुपये से स्थायी और 1 हजार करोड़ रुपये से अस्थायी काम होंगे.
त्रिवेंद्र सरकार हरिद्वार महाकुंभ 2021 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए कुंभ मेला अधिष्ठान व्यापक स्तर पर 'कुंभ मेला आस्था पथ' के निर्माण की तैयारी में है. सनातनी संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म के रंग में रंगा आस्था पथ कुंभ में उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को नई दिशा देगा.