देहरादूनः उत्तराखंड में साल भर पर्यटन को चलाने के लिए एक खास एक्शन प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए राज्य में पर्यटन के लिए बेहतर माहौल बनाने की बात कही. साथ ही इसके लिए रोडमैप भी तैयार करने को कहा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां को बढ़ाने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सलाहकार अश्विनी लोहानी और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (FAITH) के महासचिव सुभाष गोयल के साथ विचार-विमर्श किया. लोहानी ने उत्तराखंड पर्यटन को ब्रांड के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता बताई. उन्होंने प्रदेश की समृद्ध वाइल्ड लाइफ में भी पर्यटन की काफी संभावना बताई.
ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र की प्रदेशवासियों से अपील, रोजाना एक घंटे करें योग