देहरादून: दिल्ली हिंसा में उत्तराखंड के दलवीर सिंह की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक जताया है. साथ ही पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है. इसके लिए सीएम की तरफ से स्वीकृति भी दे दी गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में दलवीर सिंह की मौत हो गई थी. दलवीर सिंह पौड़ी जिले के ग्राम रोखड़ा का रहने वाला था. दलवीर के निधन पर सीएम ने शोक जताते हुए परिजनों को मुख्यमंत्री ने दी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिल्ली दंगे में हुई दलवीर सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने दलवीर की आत्मा की शान्ति तथा शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.