उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने सचिवालय से ग्रीन दून रैली को दिखाई हरी झंडी, लोगों से की सहयोग की अपील - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सपना साकार करने में नगर निगम लगातार प्रयासों में जुटा हुआ है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में अधिकारियों की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई.

CM त्रिवेंद्र ने सचिवालय से ग्रीन दून रैली को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Nov 2, 2019, 8:36 AM IST

देहरादून:राज्य को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर सरकार की ओर से हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून के लिए सचिवालय के अधिकारियों के साथ जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई.

CM त्रिवेंद्र ने सचिवालय से ग्रीन दून रैली को दिखाई हरी झंडी

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि 5 नवंबर को देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला 50 किमी लंबी होगी. जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए देशवासियों से आह्वाहन किया है. सीएम ने इसमें सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.

यह भी पढ़ें:गंगा को लेकर BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, विरोध हुआ तेज

वहीं सीएम त्रिवेंद्र ने कहा है कि 16 जुलाई 2020 को हरेला पर्व के अवसर पर पूरे राज्य में एक ही दिन वृक्षारोपण किया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता की जरूरत है. इसके लिए स्कूलों में प्रति सप्ताह स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्ति पर 5 मिनट का उद्बोधन होगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल सामाजिक बुराई बन गई है.

यह भी पढ़ें:पिथौरागढ़ हवाई सेवा में यात्रियों की जान से खिलवाड़, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

पॉलीथिन मुक्त देहरादून के लिए नगर निगम देहरादून की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसके काफी अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि देहरादून को जल्द ही पूरी तरह से पॉलीथिन मुक्त करने के लिए जन सहयोग जरूरी है. इस मौके पर मौजूद मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि देहरादून से प्लास्टिक को हमेशा समाप्त करने के लिए नगर निगम व्यापक स्तर पर प्रयासों में कार्यरत है. इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय व सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details