उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की अनछुई चोटियों का आरोहण करेगा ये दल, पर्वतारोहियों को CM ने दिखाई हरी झंडी - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निम और एसडीआरएफ द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्यों को CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पर्वतारोहियों के दल को हरी झंडी दिखाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

By

Published : Nov 22, 2019, 5:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निम (नेहरू इंस्टीटयूट ऑफ माउंटनियरिंग) और एसडीआरएफ ने सयुंक्त रूप पर्वतारोहण अभियान का आयोजन किया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास से इस दल को हरी झंडी दिखाकर हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी के लिए रवाना कर दिया है.

पर्वतारोहियों के दल के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

बता दें कि इस संयुक्त अभियान के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, एसडीआरएफ व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा हर्षिल वैली में स्थित हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को लगभग 5-6 दिन के भीतर फतह किया जाएगा.

ये भी पढ़े:जानिए आज आपके जिले में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं, पर्वतारोही टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बताया कि हमार लक्ष्य है कि उत्तराखण्ड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए. जिसके लिए हमें लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे. गौर हो कि उक्त चोटियों को अभी तक किसी भी पर्वतारोही ने फतह नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details